छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का पहला IIT भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण, जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ रहे पीएम मोदी

भिलाई

छत्तीसगढ़ के पहले आईआईटी भिलाई को आज कुठेलाभाटा में स्थायी परिसर मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू से वर्चुअली इसका उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर रहे हैं. भिलाई आईआईटी के अलावा पीएम मोदी IIT तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम भी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा भारतीय कौशल संस्थान आईआईएस कानपुर, देवप्रयाग और अगरत्तला केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की भी सौगात देश को पीएम देंगे. प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे.

सीएम विष्णुदेव साय का ट्वीट: आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर के उद्घाटन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया. कार्यक्रम की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. सीएम ने लिखा- “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भिलाई के स्थाई परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. “

आईआईटी भिलाई की खासियत: आईआईटी भिलाई देश का 23वां आईआईटी संस्थान है. आईआईटी भिलाई का कैंपस 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और दूसरे काम कराए गए हैं. IIT भिलाई में 2500 छात्रों की क्षमता है. वर्तमान में 700 छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले साल जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया गया है. यह थ्रीडी आईआईटी है, जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी कहते हैं. यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी हैं. यहां छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं.

Related Articles

Leave a Reply