जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: 2 अगस्त से जिले में कक्षाओं का संचालन -DEO

जांजगीर चांपा

जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ने बताया कि जिले में 2 अगस्त से शालाओं का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इसमें कक्षा 1 से कक्षा पांच एवं आठवीं तथा 10वीं एवं 12वीं के 50 – 50 % विद्यार्थी एकांतर क्रम में विद्यालय आएंगे। विद्यालय में बच्चों का तापमान लेकर प्रवेश दिया जावेगा। सर्दी खांसी होने पर संबंधित विद्यार्थी को कक्षा में नहीं बैठाया जावेगा। विद्यालय संचालन के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पालक समिति का अनुमोदन आवश्यक है। विद्यालयों की पूर्ण तैयारी एवं उक्त निर्देशों के संबंध में जायजा लेने के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर डी के कौशिक , समग्र शिक्षा जांजगीर के जिला मिशन समन्वयक तथा साक्षरता मिशन जागीर के जिला परियोजना अधिकारी संतोष कश्यप की टीम ने प्राथमिक शाला पेंडरी ,उच्च प्राथमिक शाला पेंडरी ,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल धुरकोट का औचक निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply