छत्तीसगढ़रायपुर

साइकस क्लब की अनूठी पहल: 20 किमी साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस का संदेश

रायपुर। साइकस क्लब के सदस्यों ने प्रदेश एवं राजधानी की जनता को पर्यावरण संरक्षण और साइकिल के उपयोग से फिट रहने का संदेश देते हुए नया रायपुर में 20 किलोमीटर साइकल यात्रा की. इस दौरान सभी सदस्यों ने संकल्प लिया की वे सप्ताह या माह में एक दिन साइकिल का यूज करके पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे. इस दौरान साइकस क्लब के सदस्यों ने जन जागरण करते हुए आम जनता से भी साइकिल का उपयोग करने के लिए संदेश दिया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन भंसाली, रिचा अवस्थी, बंटी शादिजा, राकेश सचदेव, देव जयसवाल, जीतू लोहाना, रवि पोपटानी, गरिमा जायसवाल, तृषा खुराना, हिना लहेजा, नेहा जैन, दीपिका भारद्वाज, मिंदर सलूजा, विपिन खुराना, जितेंद्र छेतीजा, रवि विजवानी, दीपक जयसवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, ईशा धनोरिया आदि सदस्य उपस्थित थे.

See also  फंदे पर लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव, दो दिन से था लापता

Related Articles

Leave a Reply