छत्तीसगढ़
मोमोज खाने से 7 लोगों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
धमतरी। जिले में मोमोज खाने के बाद 7 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। पीड़ितों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायतें हुईं। ये सभी रामबाग स्थित एक मोमोज दुकान में खाना खाने के बाद बीमार पड़े। सभी को तुरंत धमतरी के DCH अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मोमोज के शौकीनों के लिए यह खबर चेतावनी के तौर पर देखी जा रही है।