छत्तीसगढ़

धान खरीदी अंतर राशि कब आएगी, सीएम साय का बड़ा बयान, 12 हजार करोड़ का होगा भुगतान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. धान खरीदी के बाद जल्द ही सरकार किसानों के खाते में धान खरीदी की अंतर राशि डालने वाली है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों के खातों में 12 हजार करोड़ की राशि का भुगतान किया जाएगा.

क्या है धान खरीदी अंतर राशि

सत्ता में आने से पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किसानों से 3100 रुपये क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. साल 2024 में 4 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई. लेकिन किसानों से मोटा धान 2300 प्रति क्विंटल और पतला धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया. ऐसे में जो अंतर की राशि है वह धान बोनस के रूप में जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है.

सीएम साय ने बताया कब आएगी धान खरीदी अंतर की राशि

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर धान खरीदी अंतर राशि के बारे में बताया. उन्होंने कहा “इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 150 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई है. सीएम ने कहा कि धान खरीदी के आंकड़े आते ही धान खरीदी की अंतर राशि किसानों को देने का वादा पहले ही हमने किया था. ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मोदी गारंटी को पूरा करते हुए एकमुश्त 12 हजार करोड़ की राशि का भुगतान हो जायेगा. आपके श्रम को मिले इस सम्मान से ही प्रदेश का नगर और गांव खुशहाल होगा.”

छत्तीसगढ़ में साल 2024-25 में धान खरीदी

प्रदेश में इस साल खरीफ वर्ष 2024-25 में सरकार ने किसानों से 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की. कुल 25.49 लाख से ज्यादा किसानों ने धान बेचा. जिसके लिए किसानों को 31 हजार करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान सरकार ने किया. कुल 81.98 लाख मीट्रिक टन मोटा धान खरीदा गया. 10.75 लाख मीट्रिक टन पतला धान खरीदा गया. 56.52 लाख मीट्रिक टन सरना धान सरकार ने खरीदा. महासुमुंद में सबसे ज्यादा 11.04 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई. इसके बाद बेमेतरा में 9.38 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई. तीसरे नंबर पर बलौदाबाजार और भाटापारा में 8.56 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई.

Related Articles

Leave a Reply