छत्तीसगढ़

NH 30 में एक बार फिर गंभीर सड़क हादसा: मेटाडोर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर

धमतरी

धमतरी जिले के नेशनल हाइवे – 30 में एक बार फिर गंभीर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मेटाडोर और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मेटाडोर चालक की मौके पर हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर को घंटे भर की मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया। इधर, हादसे के बाद सड़क के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतारे लग गई। करीब दो घंटे के बाद नेशनल हाइवे क्लीयर हुआ। तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस के मुताबिक रायपुर से सीमेेंट भरकर जगदलपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच- 2436 और धमतरी की ओर से रायपुर जा कबाड लेकर जा रही मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एचएस-7545 में सुबह करीब 5 बजे गागरा पुल के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मेटाडोर चालक जागेश्वर उर्फ जग्गू (35) पिता विष्णु राम निवासी जोरातराई (सी) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर राकेश (45) पिता रामअवतार साकेत निवासी ग्राम पूर्वा जिला रींवा मध्यप्रदेश वाहन में बुरी तरह फंसे रहा। उसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटेभर की मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर है।

Related Articles

Leave a Reply