छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश: सारंगढ़ में नाले में बही कार, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रदेशभर के नदी- नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गली तक जलमग्न हो गए हैं। यहां के कई इलाकों में सुबह से ही लबालब पानी भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश ने एक बार फिर शहर की रफ़्तार धीमी कर दी है।

वहीं सारंगढ़ जिले में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के बिलाईगढ़ मुख्यालय में स्थित नाला से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और अन्य कार्यालय में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसी बीच यहां के विक्रमपाली नाला को पार करते हुए एक कार तेज धार में बह गई।

बाल- बाल बचे कार सवार तीन लोग
कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। भारी बारिश के चलते विक्रमपाली नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। पुल अधूरा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। विधानसभा में सारंगढ़ विधायक ने इस पुल निर्माण का मुद्दा भी उठाया था इसके बाद भी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply