छत्तीसगढ़

Bilaspur Train Accident Update : देर रात हटाया गया ट्रेन का क्षतिग्रस्त बोगी, रेल यातायात हुआ बहाल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले में हुए कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर के बाद बुधवार तड़के तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे में मृतकों के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. 11 की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं. मंगलवार देर रात तक क्षतिग्रस्त बोगी को हटा लिया गया, जिसके बाद मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया है. साथ ही अप, डाउन और मिडिल लाइन को क्लियर कर दिया गया है.

भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने कहा कि सभी घायलों को समुचित चिकित्सा, परिवहन और अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया है.

बता दें कि यह बड़ा रेल हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास मंगलवार को लगभग शाम 4 बजे के करीब हुआ. हादसे की जानकारी लगने पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply