छत्तीसगढ़रायपुर

नौकरी बचाने B.Ed डीग्रीधारी शिक्षकों ने कराया सामूहिक मुंडन, महिलाओं ने भी कटवाए बाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले के बाद निकाले गए शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को राजधानी रायपुर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे बीएड सहायक शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन करवाया। इस आंदोलन में पुरुष शिक्षकों के साथ- साथ महिला शिक्षिकाएं भी मौजूद हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि यह कदम उनके संघर्ष की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल बालों का त्याग नहीं, बल्कि उनके भविष्य के लिए एक गहरी पीड़ा और न्याय की आवाज है।

सरकार नहीं दे रही ठोस आश्वाशन
दरसअल, 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी, जो रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए आमंत्रण पत्र भी भेजे, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि, हमने सरकार की शर्तों का पालन कर बीएड की पढ़ाई पूरी की, पात्रता परीक्षा पास की, और बच्चों को शिक्षा देने का काम शुरू किया। अब हमारी योग्यता को ही अमान्य ठहराया जा रहा है। क्या शिक्षकों का भविष्य इसी तरह असुरक्षित रहेगा?

Related Articles

Leave a Reply