लड़की को नहाते समय छिप कर देखना…प्रेम पत्र लिखकर बुलाने वाले आरोपी पहुंचा जेल

जांजगीर-चांपा
पीडि़ता को नहाते समय छिपकर देखना एवं पीडि़ता को प्रेम पत्र लिखकर अपने घर आने का तरीका लेख कर पीडि़ता को देकर जबरदस्ती पीडि़ता को पीछे से कमर पकडऩे वाले आरोपी को पुलिस धरदबोचा है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना का है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडि़ता थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रकरण सदर का आरोपी राजेन्द्र कुमार बंजारे के द्वारा बुरी नियत रखते हुये पीडि़ता का आते जाते में पीछा करके पीडि़ता को नहाते समय छिपकर देखना एवं पीडि़ता को प्रेम पत्र लिखकर अपने घर आने का तरीका लेख कर पीडि़ता को देकर जबरदस्ती पीडि़ता को पीछे से कमर पकड़ लिया पीडि़ता के चिल्लाने से पीडि़ता को छोड़ कर भाग गया था.
आवेदिका के रिपोर्ट पर अपराध धारा 354, 354 (क), 354 (ग), 354 (घ), 509 (क) भादवि का प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया मामले की गम्भीरता को जान कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण सदर के आरोपी राजेन्द्र कुमार बंजारे पिता बीरसिंह बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन मुड़पार (चु) वार्ड नम्बर 06 रामसागर पारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को दिनांक 11.07.2021 के 12:30 बजे विधि सम्मत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया सम्पूर्ण कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी ओ पी कुरै उप निरीक्षक एवं सहयोगी हमराही स्टाफ उप निरीक्षक एस के शर्मा, आर. 766 राघवेन्द्र घृतलहरे, 824 राजेश कश्यप, 29 राजेश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।