छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
मुलमुला पुलिस की निष्क्रियता के चलते दबंगो के हौसले बुलंद, न्याय की आस में थाने के चक्कर काटने को मजबूर किसान
जांजगीर-चांपा। जिले मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला का है जहा गांव के कुछ दबंगो द्वारा पार्थी रामबाई भरतद्वाज को बीच रास्ते में रोकर जातिगत गाली-गालौच करने के साथ जान से मारने की धमकी दिया गया था।
शिकायत पार्थी द्वारा मुलमुला थाने में की गई थी, जहां उन दबंग ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते उन दबंगो के हौसले बुलंद हैं और डर के अभाव में पार्थी जीने के मजबूर हैं आखिरकार जांजगीर चांपा जिले में न्याय व्यवस्था इस कदर लाचार है कि न्याय की आस में आम जनता को थाने के चक्कर काटना पड़ रहा है।