छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसे की मौत, उदंती अभयारण्य में सोनू नामक वनभैंसे ने ली अंतिम सांस
गरियाबंद। विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसे की मौत हो गई है। गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण में सोमू नामक वन भैंसे की मौत अचानक पेट फूलने के बाद हुई है। तीन डॉक्टरों की टीम ने सोमू का पोस्टमार्टम किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के उदंती अभयारण्य में ही कुल 7 वन भैंसे बचे हैं। कुछ दिन पहले सभी वन भैंसों को स्वस्थ बताया गया था। कुछ ही दिन पहले मादा वन भैंसी खुशी की भी मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के बाद से ही वनभैंसों के संरक्षण की कोशिश जारी है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद उनके संरक्षण की दिशा में मामली सी भी सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में संरक्षण के प्रयासों पर संदेह होना लाजिमी है।