जांजगीर चांपा

सक्ती में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट शिविर 20 दिसंबर को….प्लेसमेंट शिविर में 50 पदों पर होगी भर्ती

जांजगीर-चांपा

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सक्ती में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 20 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय आई.टी.आई. नंदेली भाठा सक्ती में किया जा रहा है। नया रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा। नये पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है।

प्लेसमेंट शिविर में 50 पदों पर होगी भर्ती –

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शिविर में गुडवर्कर टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड वेदान्ता कोरबा द्वारा सिलाई मशीन ऑपरेटर के 30 और डिलवरी एक्जीकेटिव के 20 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। मशीन ऑपरेटर के लिए 8वीं उत्तीर्ण और डिलवरी एक्जीकेटिव 10 कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। कंपनी द्वारा 10500 रूपये से 12000 रूपये तक वेतन निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, पासपोर्ट साईज फोटो आदि प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply