छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर: शिक्षकों की ये कैसी लापरवाही…खुली छत में पतंग उडा रहे हैं स्कूली बच्चे…शिक्षक ले रहे धूप का आनंद…हो सकता था बड़ा हादसा, देखें वीडियो

जांजगीर-चांपा अकलतरा शिक्षा विकासखंड अंतर्गत आने चंदनिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे स्कूल भवन की खुली छत पर पतंग उडा रहे हैं और शिक्षक मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ान का आनंद लेते पाये गए हैं। यह भी विदित हो कि यह स्कूल आये दिन विवादों में रहता है और इस स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा पीरियड विवादों के होते हैं। अगर ये बच्चे जोश जोश में पतंग उड़ानें की प्रतिस्पर्धा में ये भूलकर दौड़ जाते कि यह स्कूल की खुली छत है या पतंग उड़ाने के चक्कर में एक दूसरे से धक्का मुक्की में छत से गिर जाते तो क्या होता।

यह भी आश्चर्य की बात है कि शिक्षक यह सब देखकर भी बच्चों को नहीं रोक रहे थे। शायद शिक्षक 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व को सोचकर नहीं रोक रहे थे लेकिन कोई घटना घट जाती तो क्या होता। विदित हो कि अकलतरा के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नाममात्र की हो रही है और केवल शिक्षक शासकीय दस्तावेज को आनलाइन भरने में ही समय व्यतीत कर रहे हैं और जहां शिक्षक जिम्मेदार है वहां सुविधाओं की कमी है। इस असंतुलन को शिक्षा विभाग सुधारना ही नहीं चाहता है क्योंकि इसी में उनकी भलाई है कारण यह भी है कि ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा शायद अपनी अज्ञानतावश भी नहीं उठा रहे हैं जिसका फायदा ये लोग उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply