छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : पोड़ी दल्हा के जंगल में बाघ होने की अफवाह, विधायक राघवेन्द्र सिंह ने जनता को अफवाह से भ्रमित नहीं होने कहा

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के पोड़ी दल्हा के जंगलों में बाघ के घूमने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । जब इस बात की वन विभाग से पुष्टि की गई तो उन्होंने बताया कि यह सूचना पूरी तरह गलत है और जंगल में बाघ होने की कोई चिह्न नहीं है अर्थात बाग के पैर के चिन्ह अब तक जगह जंगल नहीं देखे गए हैं । यह अफवाह इस कदर अकलतरा में फैली है कि अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह को अपने फेसबुक में डालना पड़ा है ।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस अफवाह पर ध्यान न दे और शांति बनाए रखें । बताया जा रहा है कि इसकी अफवाह की सूचना एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल भी सुनकर घबराए और वन विभाग से पुष्टि की और वन विभाग को सावधान रहने कहा है । इस अफवाह को जब पोड़ी दल्हा सरपंच जितेंद्र सिंह ने सुन तो उन्होंने नवरात्रि पर्व में दर्शनीय स्थलों पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की की वे सावधान रहें और सूचना की पुष्टि के बाद ही कुछ करें । दरअसल या सोशल मीडिया मैं सनसनी फैलाने वालों की हरकत है जो सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैला कर अपने व्यूवर्स बढ़ाते हैं और ऐसी अफवाहों से लोग परेशान हो जाते हैं ।

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply