छत्तीसगढ़

नदी में डूबने से युवक की मौत, गोताखोरों की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 20 घंटे बाद युवक की लाश मिली

दुर्ग

शिवनाथ नदी में सिकोला भाठा दुर्ग निवासी दाऊ ठाकुर पिता केवल ठाकुर (21 साल) शनिवार शाम 4 बजे अपने 6-7 दोस्तों के साथ बेलौदी गांव शिवनाथ नदी किनारे सिकोला भाठा पार्टी करने गया था। वहां सभी दोस्तों ने बैठकर पार्टी की। इसी दौरान दाऊ शिवनाथ नदी में बने रपटा के किनारे नहाने के लिए गया और तेज बहाव में फंस गया। जब वह डूबने लगा तो उसने अपने दोस्तों को आवाज लगाई। उसके दोस्तों ने गमझा व रस्सी फेंककर उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह 6-7 फीट गहरे पानी में डूब गया।

जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया युवक शिवनाथ नदी के पास गया था। उसके दोस्तों की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। SDRF की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। अब घटना के 20 घंटे बाद उस युवक की लाश मिली है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और उसने सर्चिंग शुरू की थी। एक दो घंटे बाद अंधेरा होने पर सर्चिंग बंद करना पड़ा। इसके बाद रविवार सुबह फिर टीम नदी में उतरी और युवक की तलाश जाल व ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए कर रही थी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद युवक का शव मिला है।

Related Articles

Leave a Reply