जांजगीर चांपा

स्वास्थ्य कर्मचारी बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को लगा रहे थे वैक्सिन….भड़की प्रशिक्षु IAS रैना जमील

सक्ती

नवपदस्थ अनुविभागीय राजस्व प्रशिक्षु आईएएस रेना जमील ने जवाहरलाल नेहरू वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को वैक्सिंन लगाते पाए गए जिस पर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाते हुए कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि कोविड-19 का पालन करते हुए आप सभी आने वाले प्रत्येक हितग्राहियों का टीकाकरण करें टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए गाइडलाइन के अनुसार हर व्यक्तियों को टीकाकरण लगना चाहिए एसडीएम ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग नियम कानून का पालन नहीं करेगा तो टीकाकरण लगाने आने वाले व्यक्ति कैसे पालन करेंगे कहते हुए कड़े शब्दों में नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी गलती अगर दोबारा मिलने पर शासन के नियमानुसार आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी नव पदस्थ एसडीएम के द्वारा पदभार ग्रहण करते ही प्रत्येक दिन नगर सहित अनुभाग क्षेत्रों में लगातार कार्यालयों का निरीक्षण कर रही है और शासकीय कार्यों में कसावट लाने और पेंडिंग कार्य का निराकरण शीघ्र कराने तथा हर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिए उनके द्वारा दिशा निर्देश लगातार दिए जा रहे है l

Related Articles

Leave a Reply