घर के बरामदे में मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या है या फिर हादसा, जांच में जुटी है पुलिस
जांजगीर चांपा /जिले के सिटी कोतवाली जांजगीर क्षेत्र के ग्राम मुनुंद में घर के अंदर एक 60 वर्षीय बुर्जुग बेदराम यादव का उसके घर के बरामदे में शव मिली है। वह घर में अकेला रहता था सुबह ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। जिसमे हत्या है या हादसा इसकी जांच की जा रही है।
सिटी कोतवाली प्रभारी लाखेश केवट ने बताया की सूचना मिली की मुनुन्द के निवासी बेदराम यादव का शव उसके घर के ही बरामदे में मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है सिर के पीछे चोट के निशान मिले है। यह हत्या है या हादसा अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सके गा की हत्या है या हादसा।
मृतक का पूरा परिवार जम्मू कश्मीर कमाने खाने गए हुए हैं मृतक बेदराम यादव घर में अकेला रहता था। बगल में उसका चोटे भाई का घर है। मृतक के भतीजे परमेश्वर यादव ने बताया की मृतक बेदराम यादव जो की रिश्ते में बड़े पिता जी है कल शाम 6 बजे मेरे घर आई हुए थे। और मेरे पैर में लगे चोट को देखने के बाद सुबह जिला अस्पताल जाने की बात कही थी ।किसी से किसी प्रकार की गांव में दुश्मनी नहीं है। यह कैसे हुआ है यह पता नही चला है। बगल में घर है किसी। प्रकार की चिलाने की आवाज भी नही आई है। मृतक बेदराम यादव शराब ,गांजा पीने का आदि था ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की है पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा होगा।