छत्तीसगढ़
शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से मार कर उतारा मौत के घाट…खुद फांसी लगा कर की आत्महत्या…जांच में जुटी पुलिस

कोटा
ग्राम पंचायत मोहनभाटा में कोमल बघेल 55 वर्ष ने पहले अपनी पत्नी को तगिया से मारकर की हत्या और पत्नी के मरने के बाद खुद फांसी पर झूल गया……पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को मृतक कोमल शराब पीकर घर आया और खाना खाने के बाद पति और पत्नी के बीच दवाई को लेकर कहासुनी हुई तो पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी तीतरी बाई बधेल उम्र 52 वर्ष सतनामी पारा को घर में रखें तंगिया से मारकर हत्या कर दिया जब महिला की चीख पुकार सुनकर छोटी बेटी जब कुछ समझ पाती तब तक मां की मौत हो गई…हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली…..कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…..