Advertisement
छत्तीसगढ़

BREKING NEWS…अवैध रूप से संचालित गुड़ फैक्ट्री में गन्ना रस से भरे खौलते कड़ाह में गिरा नाबालिक हालत गंभीर

संचालक के भय से परिजनों ने नहीं दर्ज कराई रिपोर्ट

रवि शर्मा/बतौली/सरगुजा

सरगुजा जिले के बतौली के बिलासपुर में अवैध रूप से संचालित गुण फैक्ट्री में काम में लगे 15 वर्षीय नाबालिग रोहित पिता रामप्यारे जाति घसिया कार्य करने के दौरान गन्ने के रस से भरे हुए गर्म कड़ाही में गिरने से गंभीर हो गया जिसे आनन-फानन में गुण फैक्ट्री संचालक द्वारा अंबिकापुर के प्राइवेट गायत्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां बच्चे का इलाज जारी है बच्चे के परिजन ने बताया कि गन्ने के रस से भरे कड़ाही में गिरने से 15 वर्षीय नाबालिग छात्र के पिछले हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया है फिलहाल बच्चे की स्थिति में सुधार है ।जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में अवैध गुण फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है जहां प्रशासन के लापरवाही से गुड संचालकों द्वारा अवैध फैक्ट्री के साथ नाबालिगों से कार्य करवाया जा रहा है बिना कार्रवाई के गुड संचालकों का हौसला बुलंद है जो अपने पहुंच के दम पर अवैध रूप से गुड़ फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं।जबकि बतौली के बिलासपुर में संचालित अवैध गुण फैक्ट्री शुरू से ही विवादों के घेरे में हैं जहां पूर्व में दो नाबालिग लड़की गुड फैक्ट्री से गुमशुदा हो गए जिनका आज तक अता पता नहीं है रविवार सुबह 6:00 बजे लगभग कार्य कर रहा नाबालिक गन्ने के रस से भरे कड़ाही में गिर गया जिसे संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली नहीं लाकर अपने प्राइवेट गाड़ी से प्राइवेट गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां परिवार के लोगों को धमका कर और नाबालिक बच्चे के कारण कार्यवाही की बात कह कर किसी से कुछ भी कहने को मना किया है और स्वयं इलाज का पूरा खर्च वहन करने की बात परिवारजनों से कही गई है जिसके कारण नाबालिक के परिजन थाने में अपराध दर्ज तक नहीं कराए।
ग्रामीणों का आरोप है की शिकायत पर बतौली थाने में भी गुड संचालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे उसके हौसले बुलंद हैं और लगातार नाबालिगों से काम करवाया जा रहे हैं गुड़ फैक्ट्री संचालक के सह पर ही बिलासपुर क्षेत्र की नाबालिक लड़कियां लगातार गुमशुदा हो रही हैं जिसके विरोध में महिला संगठन शकुंतला वेलफेयर फाउंडेशन की सैकड़ों महिलाओं द्वारा बतौली थाने में आवेदन देकर अपना आक्रोश भी जताया गया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है नाबालिक के घायल होने की जानकारी होने पर पत्रकार ज़ब निजी अस्पताल पहुँचे तो गुड संचालक के दबाव में भर्ती नाबालिग छात्र का पत्रकारों को फोटो नहीं लेने दिया गया और ना ही परिजनों ने दी कोई जानकारी दी गई।
पैसों के दम पर प्राइवेट अस्पताल वालों ने अपनी सुरक्षा का हवाला देकर फोटो लेने की पाबंदी लगा रखी है जहां कितने हैं गलत कार्य होते होंगे जो प्रशासन के करवाई बिना फल फूल रहे हैं।इस संबंध में घायल नाबालिग के चाचा संतोष ने बताया कि गुण फैक्ट्री संचालक द्वारा पूरा खर्चा वहन करने की बात कही गई है जहां उनके द्वारा रविवार को ही ₹12000 खर्च किए गए हैं और बच्चे की पूर्ण जिम्मेदारी लेने की बात बताई गई। इस संबंध में सीतापुर एसडीओपी ध्रुवेश जसवाल ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर गुड़ संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply