दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की ठोकर से दो सगे भाई सहित 3 युवकों की मौत
मृतक सगे भाई और एक दोस्त ग्राम रनपोटा के रहने वाले थे
सक्ती
जिले में ज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक में सवार होकर 3 युवक की मौत हो गई| थाना हसौद से अपने घर ग्राम भेड़ी कोना मार्ग से जा रहे थे। मृतकों की पहचान शनि चौहान उम्र 25,अनिल चौहान उम्र 21 साल दोनो सगे भाई और होशन दास वैष्णव उम्र 26 साल दोस्त तीनो की मौत हुई है। तीनो युवक ग्राम रनपोटा के रहने वाले है।
मिली जानकारी अनुसार,शनि चौहान,अनिल चौहान दोनो सगे भाई है उसके साथ में एक युवक होशन दास उसका दोनो का दोस्त है। तीनो एक बाइक में सवार होकर हसौद आए हुए थे। अनिल चौहान जोकि किसी नाबालिक लड़की को भगा कर ले जाने के मामले में संदेही होने पर पुलिस ने पकड़ा था। रात को थाने में रखने के बाद सुबह जब अनिल चौहान की मां,बड़ा भाई शनि चौहान और दोस्त होशन दास एक बाइक में थाना पहुंचे हुए थे जिसके बाद सुबह पुलिस वालो ने संदेही अनिल चौहान को छोड़ दिया ।जिसके बाद तीनो एक बाइक में सवार होकर अपने घर रनपोटा जानने के लिए निकले थे। तीनो भेड़ीकोना गांव से होते हुए रनपोटा की और जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे तीनो सड़क किनारे एक दूसरे से दूर जा गिरे। दोनो भाई को उपचार के लिए मालखरौदा भेजा गया वही होशन दास को डभरा अस्पताल भेजा गया था। अनिल चौहान और सनी चौहान को डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित किया। वही डभरा में उपचार के दौरान होशन दास की भी मौत हो गई है। तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हसौद थाना प्रभारी कमल मिश्रा ने कहा की अज्ञात वाहन की ठोककर से 3 युवकों की मौत हुई है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है आस पास के लोगो से पूछा जा रहा है