छत्तीसगढ़
कांकेर में बच्चों से भरी बस में लगी आग: अचानक फटा टायर और बस बनी आग का गोला, सभी बच्चे सुरक्षित

कांकेर
कांकेर में आश्रम के बच्चों को खेलकूद कराने रायपुर ले के जा रही एक बस में बीती रात टायर फटने से आग लग गई। बस में 17 स्कूली बच्चे सवार थे एक बड़ी घटना होने से टल गई। अन्तागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि नारायणपुर के रामकृष्ण आश्रम के 17 बच्चे बस में सवार होकर बीती रात रायपुर जा रहे थे। तभी ताडोकी थाना क्षेत्र के तहत हवेचुर गांव के पास बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस से धुंआ निकलने लगा और अचानक बस में आ लग गई। बच्चे आनन-फानन में बस से उतर गए सभी बच्चे सुरक्षित हैं बस पूरी तरीके से जलकर राख हो गई है। बच्चों को दूसरी बस से रायपुर भेजा गया है। गौरतलब हो कि आश्रम के बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने नारायणपुर से रायपुर जा रहे थे तभी यह घटना हुई है।