छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानिए
रायपुर
नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5967 पदों पर भर्ती निकली है. उच्च शिक्षा विभाग ने 880 पदों पर और सीजी व्यापम ने भी छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती निकाली है. इन सभी पदों पर योग्यता अनुसार आप 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस विभाग ने निकाली 5967 पदों पर भर्ती: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल, वाहन चालक, ट्रेडमैन के 5967 पदों पर भर्ती निकली है. छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में जिला बल के लिए सीजी पुलिस द्वारा वैकेंसी आमंत्रित की गई है. जिसके लिए 18 से 28 साल की आयु का उम्मीदवार पुलिस विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकता है. वही उम्मीदवार का दसवीं और 12वीं पास होना आवश्यक है.
उम्मीदवार के पास एजुकेशन सर्टिफिकेट के अलावा आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन और अन्य आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है.उच्च शिक्षा विभाग ने निकाले 880 पदों पर भर्ती: उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर स्थानीय निवासियों के लिए 880 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. प्रयोगशाला परिचारक के 430 पद, भृत्य पद के 210 पद, चौकीदार के 210 पद और स्वीपर के 30 पद निकाले गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर तक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है. उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है.
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडम व्यापम की ओर से बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग में ऑनलाइन स्तर पर राज्य स्तरीय पद निकाले गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है. वेतनमान की बात की जाए, तो इस पद के लिए 25300 से 80500 प्रति माह वेतनमान निर्धारित किया गया है.