चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ का असर! आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली समेत क्या है पूरे देश के मौसम का हाल
नई दिल्ली
देशभर में पिछले दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ गई है. दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर बाहर निकल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (18 नवंबर) को दिन में आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो यहां एक्यूआई लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
किन राज्यों में होगी बारिश
स्काईवेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी जमकर बादल बरसेंगे. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों जैसे सातपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, केंद्रपाड़ा, नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना में तूफानी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आज यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया और 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ इसके बांग्लादेश के तट पर पहुंचने से पहले सुंदरवन से गुजरने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.