छत्तीसगढ़

शातिर बदमाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक, गिरफ्तारी के बाद हुए शांत

बालोद/मालीघोरी

छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में शातिर बदमाश पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से गुस्‍साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। घंटों बाद भी जब ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को नहीं छोड़ा तो बीच-बचाव करने उप पुलिस अधीक्षक को आना पड़ा। बालोद डिप्‍टी एसपी ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण शातिर बदमाश की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। जब शातिर बदमाश सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। दरअसल, यह मामला बालोद जिले के ग्राम दुबचेरा का है, जहां शातिर बदमाश नवरतन डहरे पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का गुस्‍सा फूट पड़ा और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपित ने दीवाली के दूसरे दिन गांव के एक व्यक्ति पर ब्‍लेड से हमला किया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ डौंडीलोहारा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर ग्रामीण में आक्रोश था। पुलिस की टीम शनिवार को गांव के विजयकांत पिता अंजोर और सूर्यकांत पिता अंजोर पर अवैध शराब मामले में कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से उस घटना को लेकर जानकारी ली। लेकिन आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी मिली तो इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। काफी देर बाद भी जब ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को नहीं छोड़ा तो मामले को शांत करने डौंडीलोहारा थाना प्रभारी पहुंचे। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी तो। इसी बीच मामला बढ़ता देख बालोद मुख्यालय से पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

इधर, ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों से अपने उच्च अधिकारियों को बुलाने के लिए मांग की। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर मौके पर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आरोपित नवरतन पिता भुनेश्वर डाहरे, विजयकांत पिता अंजोर, सूर्यकांत पिता अंजोर, भागवत पिता अंजोर एवं अंजर पिता बल्लूराम को गिरफ्तार किया।

इसके बाद सभी आरोपितों को डौंडीलोहारा थाना ले जाया गया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। नवरतन पिता भुनेश्वर डाहरे, विजयकांत पिता अंजोर, सूर्यकांत पिता अंजोर, भागवत पिता अंजोर एवं अंजर पिता बल्लूराम को गिरफ्तार कर डौंडीलोहारा थाना ले जाया गया किया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

Related Articles

Leave a Reply