पति ने जिस युवती को दूसरी पत्नी बनाकर लाया घर उसने पहली पत्नी की कर दी पिटाई

बिलासपुर
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम भिलौनी में रहने वाला युवक दूसरी युवती को पत्नी बनाकर घर ले आया। इससे नाराज पहली पत्नी मायके चली गई। मायके से लौटकर आने पर दूसरी युवती ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम भिलौनी में रहने वाली सुषमा ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई। उनके दो बच्चे हैं। 15 दिन पहले उसके पति सुरेश तुरकाने दूसरी युवती को पत्नी बनाकर घर ले आया। सुषमा ने इसका विरोध किया। विवाद के बाद वह अपने मायके रायपुर जिले के सिलयारी चली गई। पति के माफी मांगने और बार-बार बुलाने पर महिला अपने बच्चों को लेकर घर आई। उसे देखते ही दूसरी युवती गालियां देने लगी। इसका विरोध करने पर युवती ने महिला की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच महिला की मां सुकवंतीन ने बीच-बचाव किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। मारपीट से महिला की डेढ़ साल की बेटी के सिर में चोट आई है। घायल महिला ने घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।