छत्तीसगढ़बिलासपुर

पीएचई चांपा के सहायक अभियंता पर लगा दैहिक शोषण का गंभीर आरोप, सिविल लाइन थाना बिलासपुर में अपराध दर्ज

जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चांपा सब डिवीजन में पदस्थ सहायक अभियंता नमित कोसरिया के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना बिलासपुर में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रार्थी महिला का आरोप है कि अभियंता नमित कोसरिया ने उसे शादी का झांसा देकर बीते 6 से सात वर्षों तक दैहिक शोषण किया महिला का कहना है कि इस दौरान वह एक बार गर्भवती भी हुई थी, लेकिन अभियंता के दबाव में उसे गर्भपात कराना पड़ा। लंबे समय तक संबंध बनाए रखने और बार-बार विवाह का आश्वासन देने के बाद अब आरोपी अभियंता ने उसे धोखे में रखते हुए किसी अन्य लड़की से सगाई कर ली है और शीघ्र ही विवाह की तैयारी में है

जब महिला को इसकी जानकारी मिली, तो उसने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और न्याय की गुहार लगाई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभियंता के खिलाफ दैहिक शोषण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडि़ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और घटनाक्रमों के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही आरोपी अभियंता को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

इस पूरे प्रकरण से विभागीय स्तर पर भी हलचल मची हुई है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो न केवल अभियंता की नौकरी खतरे में पड़ सकती है, बल्कि उसे कानूनी तौर पर भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं पीडि़ता ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि उसे वर्षों तक झूठे वादों में रखा गया और अब उसे सामाजिक रूप से भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है यह मामला महिला सम्मान और अधिकारों से जुड़ा है, जिसे लेकर समाज में एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या किसी महिला की भावनाओं और उसके विश्वास के साथ यूं खिलवाड़ करना अपराध नहीं है

जांच में आगे क्या सामने आता है, यह आने वाले समय में स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल इस मामले ने प्रशासन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply