Advertisement
छत्तीसगढ़

महासमुंद के पास इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार जलकर खाक

महासमुंंद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में एक इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई. जिसके बाद इलेक्ट्रिक कार धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही की कार सवार चारों सुरक्षित हैं और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ओवर ब्रिज की है.

65 लाख की इलेक्ट्रिक कार जलकर खाक: जानकारी के मुताबिक, यह Volvo C40 Recharge SUV इलेक्ट्रिक कार राजधानी रायपुर के रहने वाले सौरभ राठौर की है. जिसमें वे अपने साथी प्रमोद शुक्ला, वरूण चुगानी, विनय दीवान के साथ रायपुर से धरसींवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ओवर ब्रिज के पास उनकी कार चलते-चलते अचानक बंद हो गई. इसके बाद जब सौरभ ने दोबारा कार ऑन करने की कोशिश की. इसी बीच कार के पिछले हिस्से में आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में 65 लाख रुपये की यह कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सौरभ और उनके साथियों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

कार सवारों ने कूदकर बचाई जान: बसना पुलिस के मुताबिक, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने की वजह की जांच जारी है. आपको बता दे की कार बंद होने के बाद ही सौरभ राठौर ने तुरंत कंपनी को इसकी जानकारी दी. तब संबंधित कार कंपनी द्वारा थोड़ी देर रुक कर कर स्टार्ट करने की सलाह दी. इसके बाद सौरभ राठौर ने करीब आधे घंटे बाद अपने कर को फिर से स्टार्ट किया. तभी अचानक बाय टायर के निचले हिस्से में आग लग गई. आग के लपेटे देख चारों दोस्त और और कर से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. धीरे आग इतनी फैल गई कि पूरी कार ही धूधू कर जलने लगी. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद बसना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय नागरिकों की मदद से कार मे रेत मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.

आपको बता दें कि पहले भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फायर एंड डस्ट रेजिस्टेंस के होते हुए भी इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना किस कारण से हुई है, इसकी जांच जारी है.

Related Articles

Leave a Reply