छत्तीसगढ़

पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 26 मई से

रायपुर

राजधानी से सटे अमलेश्वर में 26 मई से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस आयोजन में प्रवचन सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही रायपुर से अमलेश्वर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक कथा स्थल अमलेश्वर थाना के सामने मुख्य मार्ग में आयोजित है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौक से महादेव घाट रोड पर यातायात का दबाव रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु ट्रैफिक जाम में न फंसें, इसलिए श्रध्दालुओं को ट्रैफिक जाम से बचने रायपुर की ओर से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए इन निर्धारित मार्ग से आने-जाने की सलाह दी है।

इस मार्ग से आवाजाही

अमलेश्वर कथा स्थल जाने श्रद्धालु भाठागांव चौक होते हुए काठाडीह मार्ग से खुड़मुड़ा नदी पुल होते हाए उफरा से अमलेश्वर आना-जाना कर सकते हैं। इसके साथ ही टाटीबंध से कुम्हारी चौक होते हुए परसदा, मगरघटा, भोथली, एमटी वकशॉप मार्ग से श्रद्धालु कथा स्थल आना-जाना कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply