छत्तीसगढ़

18 ट्रेनें रद्द : 9 स्पेशल, पटना, केरल और हैदराबाद के लिए नहीं मिलेगी ट्रेन

रायपुर

ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है और इधर रेलवे ने एक बार फिर तीसरी रेल लाइन का काम बताकर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। यह कार्य 17 जून से 06 जुलाई तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। जून में कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन खत्म हो जाएगा। इस बीच 18 ट्रेनों के रद्द होने से ट्रेनों में फिर भारी भीड़ की स्थिति निर्मित होगी। 22 से 6 जून तक तिरुनेलवेली, एर्णाकुलम, कोचुवेलि, सिकंदराबाद और पटना जाना मुश्किल होगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  1. 22 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  2. 22 जून एवं 05 जुलाई 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाडा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  3. 27 जून एवं 04 जुलाई 20803 विशाखापटनम- गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  4. 23 एवं 30 जून, 2024 को 20804 गांधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  5. दिनांक 23 एवं 30 जून, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  6. 26 जून एवं 03 जुलाई 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी।
  7. 24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर रवाना होगी।
  8. 23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई, 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेनों को भी किया रद्द

रेलवे ने ट्रेनों की भीड़ कम करने स्पेशल ट्रेन चला रहा है, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिल रही है अब उसे ही रेलवे ने रद्द कर दिया है। 9 स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी, जिसमें प्रत्येक ट्रेन से 2 हजार से अधिक यात्रियों को अब फिर से सफर के लिए नई ट्रेन पकड़नी होगी। पटना और सिकंदराबाद की ट्रेन इन दिनों फुल चल रही है। ऐसे में उस रूट की ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

रद्द रहेगी यह ट्रेन

  1. 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. 23 एवं 30 जून, 2024 को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम जंएक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. 24 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. 26, 29 जून एवं 03, 06 जुलाई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. 24, 27 जून एवं 01 एवं 04 जुलाई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. 24 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  9. 27 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  10. 26 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  11. 28 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
  12. 22 एवं 29 जून, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
  13. 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  14. 24, 26 जून एवं 01, 03 जुलाई, 2024 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  15. 26 जून एवं 03 जुलाई, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
  16. 28 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
  17. 05 जून 2024 को 18109/18110 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  18. 05 जून 2024 को 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply