आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दूध के कंटेनर में घुसी डबल डेकर बस, 18 की मौत, कई अन्य घायल
उन्नाव
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ़्तार डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी. हादसा इतना वीभत्स था कि बस कंटेनर को चीरते हुए निकल गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से अधिक घायल हैं. प्रशासन की तरफ से 18 मौतों की पुष्टि की गयी है.
जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के समीप हुआ. हादसे में मौतों का तांडव देखकर ग्रामीण भी सहम गए. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. हादसे की सूचना के बाद डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे किमी संख्या 247 पर हुई. डबल डेकर बस संख्या UP95 T 4720, जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर संख्या UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगो की मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है, एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुलिल अधीक्षक महोदय उन्नाव, क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ एवं अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद है.
CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
मृतकों का विवरण-
- दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
- बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
- रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
- लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
- रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
- भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
- बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
- मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
- नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
- शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
- चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
- मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
- मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
- तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
अन्य 4 अज्ञात