अजीबो गरीब घटना : किसान का खेत हुआ लापता, अब दूसरों को सता रही चिंता
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी में पिछले दिनों हैरतअंगेज घटना घटी. पेंड़रवानी गांव में एक किसान जब सुबह अपने खेत पहुंचा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि उसके खेत का एक बड़ा हिस्सा अपनी जगह पर नहीं था.पहले तो किसान ने सोचा कि पानी के कारण गड्ढा बन गया होगा और मिट्टी बह गई होगी.लेकिन ऐसा नहीं था.जब वो अपने खेत के गड्ढे वाली जगह पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए.
तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के पेंड़रवानी गांव के किसान की जमीन में एक बड़ा गड्ढा बना है.इस किसान को खेत में गड्ढा होने की सूचना दूसरे खेतों में काम करने वाले लोगों ने दी है. किसान को पहले यकीन नहीं हुआ.लेकिन जब उसने अपनी आंखों से गड्ढे को देखा तो यकीन हुआ.बताया जा रहा है कि किसान ने अपनी खेत की हालत जब देखी तो वो भी चौंक गया.क्योंकि खेत का यूं बारिश के सीजन में जमीन में समा जाना उसके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है.
” सुबह जब लोग अपने खेतों को देखने के लिए निकले थे तो अचानक एक खेत में 20 फीट गड्ढा दिखा. जिसके बाद पूरे गांव में यह खबर फैल गई,जब लोग वहां जाकर देखें तो 10 फीट चौड़ाई में पूरा खेत 20 फीट नीचे धंस गया है. यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.” रामकिशुन,किसान
स्थानीय प्रशासन को नहीं है जानकारी: स्थानीय प्रशासन भी अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. इस बाबत वहां के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने इस बाबत किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी. कुल मिलाकर के खेत की जमीन धसने का मामला कौतूहल विषय बना हुआ है.अचानक किसान के खेत में हुए गड्ढे से क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है. अब किसान के खेत से लगे दूसरे खेत के मालिक को भी चिंता सता रही है.