बच्चों से भरी बस दल- दल में फंसी : भारी बारिश में भीगते रहे मासूम बच्चे, ट्रैक्टर की मदद से निकाली गई बस
मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में बच्चों से भरी बस स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से दलदल में फंस गई। जिसके बाद मासूम बच्चे भारी बारिश में भीगते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद बस को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि, मानपुर संदीपवनी अंग्रेजी माध्यम में अध्यनरत मासूम छात्र-छात्राओं को कच्ची सडक से कोरदंड कोडे से मानपुर गंतव्य स्थान तक ले जाया जा रहा था। इसी दौरान संदीपनी स्कूल कि बस दलदू में बुरी तरह से फंस गई। बस के फसने के बाद ग्रामीणों ने बस को खींचकर बाहर निकाला। इस बीच भारी बारिश में बच्चे घंटो भीगते रहे।
घंटो मशक्कत के बाद निकली बस
अब बड़ा सवाल यह है कि स्कूल प्रबंधन अपने हित के लिए बच्चों के जिंदगी के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकती है। स्कूल प्रबंधन प्रशासन द्वारा सुझाए मार्गो का उपयोग न कर प्रशासन को आंख दिखा रही है यह बेहद ही गंभीर मामला है। स्कूल बस को ट्रैक्टर से खींचते समय पूरे स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस में बस के आस पास मूसालाधार बारिश में पूरी तरह से भीगते हुए बस के निकलने का घंटो इंतजार करते रहे। दलदल से बस के निकलने के उपरांत मासूम छात्र छात्राएं भीगे हुए अवस्था में स्कूल पहुंचे।