देश

‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनें… अनुराग ठाकुर का अपील

नई दिल्ली

पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकजुट होकर इस पहल से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने लोगों से 9 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर गर्व के साथ तिरंगा फहराने की अपील की. ​​

बीजेपी नेता ने कहा कि इस वर्ष भी अपने घरों पर हमारी शान, हमारा तिरंगा फहराएं. तिरंगे के साथ एक सेल्फी लें और इसे हर घर तिरंगा वेबसाइट: https://harghartiranga.com पर अपलोड करें. बता दें कि ‘हर घर तिरंगा’ ‘आजादी के अमृत’ महोत्सव के तहत चलाया जाने वाला एक अभियान है, जो लोगों को भारत की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है.

राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है- अमित शाह
वहीं, अनुराग ठाकुर से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस पहल से जुड़ने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि, ‘पीएम मोदी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पिछले दो सालों में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, जिसने देशभर में हर भारतीय में बुनियादी एकता की भावना को जागृत किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी नागरिकों से इस आंदोलन को और आगे बढ़ाने और उसी उत्साह के साथ इसमें फिर से भाग लेने की अपील करता हूं.’ इस साल भी उन्होंने लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करने की अपील की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज
‘हर घर तिरंगा’ अभियान पिछले दो सालों से एक सफल और देशव्यापी आंदोलन माना जा रहा है. गांवों से लेकर शहरों तक, देशभर में लोग अपने घर दफ्तर पर तिरंगा फहराकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस अभियान ने युवाओं और बच्चों को खास तौर पर प्रभावित किया है. उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की यादों को अपने भीतर जिंदा रखने के लिए प्रोत्साहित किया है. वहीं, इस अभियान के दौरान एक रिकॉर्ड भी बना है. चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में लहराते झंडे की सबसे बड़ी मानव छवि बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply