अमेरिकी दंपती ने जशपुर के अनाथ बच्चे को लिया गोद:दत्तक ग्रहण एजेंसी के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया कर 3 साल के बच्चे को लेने जशपुर आए
जशपुर जिले में एक तीन वर्षीय अनाथ बच्चे की जिंदगी ने नई करवट ली है। उसे अमेरिका से आए दंपती ने उसे गोद लिया है। इस बच्चे को महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम की देखरेख में दत्तक ग्रहण एजेंसी के माध्यम से कानूनी रूप से गोद लिया गया है। यह अमेरिकी दंपती अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ विशेष रूप से भारत आए थे, ताकि वे भारत से एक बच्चा गोद ले सकें।
दंपती ने इस दौरान भारत के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय लोग बेहद अच्छे और स्नेही होते हैं। यही कारण है कि उन्होंने भारत से एक बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया। गोद लेने की पूरी प्रक्रिया को कानूनी और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। दंपती ने आश्वासन दिया कि वे इस बालक को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उसे हर संभव प्यार, शिक्षा, और चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे।
गोद लेने वाली अमेरिकी महिला इमिली ने कहा हमें बच्चे बहुत पसंद हैं। अभी हम घर में तीन लोग हैं और हमने भारत से बच्चा गोद लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि हमें यहां के लोग बहुत अच्छे लगते हैं। हम उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करेंगे, उसे अपनी संपत्ति में हिस्सा देंगे, उसे अच्छी शिक्षा और चिकित्सा सहायता देंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम उसके माता-पिता बन रहे हैं।
बच्चे को अच्छा जीवन व अवसर देने का किया वादा: अमेरिकी पुरुष निक ने कहा कि हमारे दिल में यह भावना आई कि हमें एक बच्चा गोद लेना चाहिए। हम भारत से इसलिए बच्चा ले रहे हैं, क्योंकि यहां के लोग बहुत ही अच्छे होते हैं। हम उसे अपने घर और दिल में जगह देना चाहते हैं और उसे हमेशा प्यार देंगे। हम उसे जीवन की सबसे बेहतरीन अवसर देंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग डिम्पल कोर्राम ने कहा कि यह गोद लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी और पारदर्शी तरीके से की गई है।
गोद लेने के लिए नियम का पालन करना जरूरी
किसी अनाथ या बेसहारा बच्चे को कौन गोद ले सकता है, इसका पूरा नियम बना हुआ है। शादी-शुदा पति-पत्नी किसी अनाथ बच्चे को तभी गोद ले सकते हैं। जब उनकी शादी के दो साल हो गए हों और उनका दांपत्य जीवन स्थिर हो। यानी तलाक आदि झंझटों से मुक्त हो। कोरोना महामारी ने बड़ी संख्या में बच्चों को अनाथ बनाया है। यह बच्चा अब अपने नए परिवार के साथ रहेगा। जहां उसे न केवल परिवार का प्यार मिलेगा। बल्कि एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की भी गारंटी है।