BREAKING NEWS: नहर में नहाते वक्त 6 साल की बच्ची तेज बहाव में बह गई, खटोला नहर में मिली लाश
जांजगीर चांपा। अकलतरा के खटोला नहर में एक बच्ची की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि खिसोरा पंतोरा के रहने वाले अमर लाल धनवार परिवार सहित सरायपाली षष्टी कार्यक्रम में आये थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन परिवार की अन्य महिलाओ के साथ अमर धनवार की पत्नी अपनी पुत्री ज्योति धनवार उम्र 6 वर्ष को लेकर नहर में नहाने गयी थी। बरसात का मौसम के कारण नहर पूरे वेग में बह रहा है। बच्ची ज्योति सभी बच्चो और महिलाओ के साथ नहर मे नहाने उतर गयी ।नहाने के दौरान ही वह लहर मे बह गयी तब लोगो ने नहर विभाग और पुलिस को सूचना दी। इधर अकलतरा के खटोला में लोगो ने एक बच्ची की लाश को देखा तो उन्होने अकलतरा पुलिस को खबर दी और अकलतरा पुलिस ने नहर से उसकी लाश निकाली और इसकी सूचना लोगो को दी तब पता चला कि बच्ची सरायपाली नहर से बह कर यहां पहुंची है। सूचना मिलने पर मां कर्मा एंबुलेंस द्वारा निशुल्क पोस्टमार्टम के लिए सी एच सी सेंटर लाया गया।