छत्तीसगढ़रायपुर

डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका दौरे पर रवाना, हाथ में श्री रामचरित मानस लेकर की यात्रा की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं. खास बात यह है कि अरुण साव ने अपने विदेश दौरे की शुरुआत हाथ में श्री रामचरित मानस लेकर की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस दौरे के दौरान डिप्टी साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा अमेरिका में आयोजित एक महत्वपूर्ण सेमिनार में हिस्सा लेंगे. उनके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के सेक्रेटरी कमलप्रीत सिंह भी इस दौरे में शामिल हैं.

डिप्टी सीएम साव 9 सितंबर से एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर गए हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव अपने अमेरिका अध्ययन प्रवास के दौरान न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, केलिफोर्निया और सेन फ्रांसिस्को में सड़क परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे और सड़क निर्माण तकनीकों की जानकारी लेंगे. वे इस दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा आयोजित कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण में भी हिस्सा लेंगे. वे वहां उन्नत सड़क परियोजनाओं के साथ ही अच्छी गुणवत्ता के सड़क निर्माण और छत्तीसगढ़ में इन्हें लागू करने के संबंध में चर्चा करेंगे. डिप्टी सीएम साव 18 सितंबर को भारत लौटेंगे.

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply