छत्तीसगढ़

अब नहीं कर पाएंगे UPI पर Payment Request! RBI के इस फैसले का क्या होगा असर

UPI से जुड़े एक बड़े और अहम फीचर को बंद किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI अब यूपीआई के अहम फीचर ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ को धीरे-धीरे बंद कर रहा है। यह सुविधा सिर्फ कुछ बड़े व्‍यापारियों और वेरिफाइड व्‍यापारियों को ही दी जाएगी। ईटी ने दो बैंकरों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्ट पेमेंट को पुल ट्रांजैक्शन भी कहा जाता है। इस फीचर के तहत पैसे पाने वाला व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति से पैसे भेजने की रिक्‍वेस्‍ट कर सकता है। उसके बाद पैसे भेजने वाला यूपीआई ऐप से उस ट्रांजैक्‍शन को अप्रूव कर देता है। उदाहरण के लिए जब आप ऑनलाइन कोई सामान मंगवाते हैं और यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो वह पेमेंट ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर के तहत होता है। आपको अपने यूपीआई ऐप पर जाकर पेमेंट अप्रूव करना होता है। एनपीसीआई के कदम से धोखाधड़ी रोकने में भी मदद मिलने की उम्‍मीद है।

NPCI क्‍यों बंद कर रहा ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, एपीसीआई चाहता है कि कलेक्‍ट पेमेंट्स के बजाए QR कोड और पुश पेमेंट को बढ़ावा दिया। QR कोड पेमेंट में आपको क्‍यूआर कोर्ड स्‍कैन करके पैसे चुकाने होते हैं, जबकि पुश पेमेंट में आप सीधे ही किसी को पैसे भेज सकते हैं। एनपीसीआई को लगता है कि ऐसा करने से यूपीआई का इस्‍तेमाल तेजी से बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply