PM मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 650 करोड़ रुपये से ज्यादा परियोजनाओं का किया शिलान्यास

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. जमशेदपुर में पीएम ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है. 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.” पीएम ने कहा-अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है.अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है. अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं.”
वंदे भारत ट्रेन का लगातार हो रहा विस्तार
वंदे भारत का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई ट्रेन सेवाएं जोड़ी जा रही हैं. मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की इस ट्रेन से लाखों यात्रियों का सफर बेहतर होगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेल मंत्रालय के अनुसार, 15 सितंबर, 2024 तक 54 ट्रेनों (108 सेवाओं) के बेड़े के साथ, वंदे भारत ने कुल मिलाकर लगभग 36,000 यात्राएं पूरी की है और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों ने इस ट्रेन की सेवा ली है.