छत्तीसगढ़

केशकाल घाट में 12 घंटे से लगा जाम, जर्जर हो चुकी ब्रिटिशकालीन सड़क का आज से होगा नवीनीकरण

 कोण्डगाँव। केशकाल घाट पर एक बार फिर से जाम लगा है, जिससे यात्री बसों के साथ मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. घाट पर बीती रात वाहन के खराब होने के बाद से जाम लगा हुआ है. आज से केशकाल घाट की सड़क का नवीनीकरण का कार्य शुरू होना है.

यह पहला मौका नहीं है जब केशकाल घाट पर जाम लगा हो. इससे पूर्व भी कई बार घाटी पर जाम लगने की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिटिश शासन में बनी सड़क अब जर्जर हो चुकी है और लगातार इसके नवीनीकरण की मांग की जा रही है.

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

लगातार हो रही जाम को लेकर कांग्रेसी 24 सितंबर से आंदोलन की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सड़क नवीनीकरण के एक दिन पूर्व ही कलेक्टर ने जायजा लिया था. आज से शुरू होने वाले सड़क नवीनीकरण का कार्य की वजह से बीती रात से जाम को खत्म करने में पुलिस के जवान लगे हुए हैं.

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

Related Articles

Leave a Reply