रायगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक निजी स्कूल नटवर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर छात्र को सजा दी गई, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया, इसके साथ ही स्कूल में ताला जड़कर छात्र को सजा देने वाली वर्गिस मैडम के इस्तीफे की मांग की। ABVP का कहना है कि वे लोग इस मामले के विरोध में चक्का जाम करेंगे, वहीं DEO के आने तक यह चक्काजाम जारी रहेगा।