देश
देवघर में भीषण सड़क हादसा: छह कांवड़ियों की मौत, कई गंभीर, बस और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक में हुई थी टक्कर

देवघर। झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कई कांवड़िये चपेट में आ गए। सड़क हादसे में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। इसमें 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन के बीच टक्कर के बाद हुई।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में बस चालक की भी मौत हुई है. उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है. दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
मृतकों की सूची:-
- सुमन कुमारी: सोनारा, परबतिया, गया
- पीयूष: नया गांव, वैशाली
- सुभाष तुरी (बस ड्राइवर): चकरमा, मोहनपुर, देवघर
- दुर्गावती देवी: पतराती, बेतिया
- जानकी देवी: पतराती, बेतिया
- संता देवी: पटना




