ग्राम पंचायत मल्दा में माता की अनूठी आराधना:जमीन पर लेट भक्त ने अपने शरीर पर जवारा धारण कर जगाई दिव्य मनोकामना कलश जोत
सक्ती। जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में माता की अनूठी आराधनारूनवरात्र में अन्न त्याग कर जमीन पर लेट भक्त ने शरीर पर लगाए जवारे, दिन में दो चम्मच जाल लेता है वह मां ठकुराईन दाई के सामने जमीन पर लेटा हुआ है। नौ दिनों से शरीर पर जवारे लगे इस दौरान न तो वह बैठा है और न ही अपनी जगह से कहीं गया है। दिनभर में सिर्फ दो चम्मच जल लेता है माता के प्रति भक्त की इस आस्था को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। नवरात्र के पहल दिन से शुरू की साधना माता भक्त के राम कीर्तन कश्यप ने बताया कि नवरात्र पर शरीर पर जवारे लगाने की मन में बात आते ही राम कीर्तन कश्यप ने अपने देवी मंदिर पहुंच कर उन्होंने नवरात्र में शरीर पर जवारे लगाकर देवी की उपासना करने की इच्छा जाहिर की
नवरात्र से अन्न-जल त्याग दिया। परमा यानी नवरात्र के पहले दिन माता की कलश स्थापना करके शरीर पर जवारे लगाए।
नौ दिनों से वह माता की भक्ति में लीन है। वह दिन में सिर्फ दो चम्मच जल लेते है
श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच कर दर्शन कर रहें है जवारों की स्थापना कर जवारे खुशहाली का प्रतीक माना जाता हैं।