छत्तीसगढ़
सक्ती से बड़ी खबर: मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन युवतियों को ट्रेलर ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
सक्ती। मॉर्निंग वॉक कर रही तीन युवतियों को वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने ननद, भाभी और सहेली को ठोकर मार दी। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे।
तीनों युवतियां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ताराजा की है।