छत्तीसगढ़

मूक बधिर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया : पेशाब करने के मामूली विवाद में नाबालिग ने कर दी हत्या

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 17 वर्षीय नाबालिग ने एक मूक बधिर युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मूक बधिर युवक को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मामला पत्थलगांव के बूढ़ाडाँड़ का है।

जशपुर एसपी शाशिमोहन सिंह ने बताया कि, इस मामले में आरोपी नाबालिग है। वह रिश्तेदार के यहां नाटक देखने आया हुआ था। मूक बधिर युवक द्वारा पेशाब किए जाने के बाद विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने मूक बधिर युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को यंहा से रायपुर मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने  पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। 

पीड़ित के परिजनों ने इस मामले की पत्थलगांव थाने में सूचना थी। जिस पर जान से मारने के नियत से जलाने का अपराध दर्ज किया गया था। अब रायपुर अस्पताल से युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। वही पुलिस आरोपी नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply