छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सक्ती: नौकरी से निकालने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने कर रहा था परेशान, अब महिला कर्मी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सक्ती : जिले के अंतर्गत आने वाले, नगर पंचायत डभरा का ताजा मामला, हम आपको बता रहे हैं,, जहां नगर पंचायत कार्यालय के राजस्व शाखा में कार्यरत, महिला कर्मी से, पार्षद पति व प्लेसमेंट कर्मचारी, रमेश बंजारे द्वारा, बार-बार फोन पर धमकी देते हुए, नौकरी से निकाल देने की बात करता था।  अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहते हुए अश्लिल बाते भी बोलता था।

महिला कर्मी ने अन्य सहकर्मियों से इस घटना के बारे मे बतया था ।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भी, इस घटना के बारे में, शिकायत की थी, परंतु किसी ने ,जब उसकी फरियाद नहीं सुनी, तो महिला कर्मी ने, आज डभरा थाना पहुंचकर, नगर पंचायत डभरा के वार्ड नंबर 14 के पार्षद पति, रमेश बंजारे के खिलाफ, छेड़छाड़वा अश्लील बातें कहने का रिपोर्ट दर्ज कराया है ।  वही जब इस संबंध में,डभरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से, जब हमने बात की, उनके द्वारा, सभी से इनकार करते हुए, मामले की जानकारी नहीं है ,कहते हुए टालमटोल करते नजर आए।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply