छत्तीसगढ़

विधानसभा घेराव करने निकले दिव्यांगों को पुलिस ने बलपूर्वक घसीटा, गाड़ी में बैठाकर ले गए धरनास्थल

रायपुर. राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव करने निकले दिव्यांगों के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया है. उन्हें बेरहमी से घसीटते हुए पुलिस गाड़ी में बैठाया गया. फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को लेकर धरना स्थल तूता के लिए रवाना हो गई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग संघ 100 दिनों से लगातार हड़ताल कर रही है. दिव्यांग संघ आज विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे. इस बीच पुलिस की टीम सतर्क हो गई और धनेली-बिलासपुर रोड से घेराव से पहले ही दिव्यांगजनों को रोक लिया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी दिव्यांगों को बलपूर्वक घसीटते हुए पुलिस वाहन में भरा और टूटा लेकर पहुंचे.

दिव्यांग संघ की मांग है कि फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी पाने वालों को तत्काल बर्खास्त किया जाए. दिव्यांग कोटे के बैकलॉग पदों पर विशेष भर्ती अभियान किया जाए. दिव्यांगों के पेंशन को 5000 रुपए प्रतिमाह किया जाए. बीपीएल की अनिवार्यता समाप्त की जाए. 21 वर्ष से अधिक अविवाहित दिव्यांग महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल किया जाए. 3% पदोन्नति आरक्षण के पालन के लिए परिपत्र जारी किया जाए.

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply