बिलासपुर । चालान के नाम पर महिला एएसआई के द्वारा 5000/- रु की रिश्वत मांगने का मामला उजागर हुआ है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से की है।
शिकायत पत्र के अनुसार थाना सिविल लाइन में पदस्थ एएसआई संतरा चौहान के द्वारा पीड़ित के खिलाफ दर्ज प्रकरण में चालान पेश करने के नाम पर 5000/- रु रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ अधिकारियों को एक माह पूर्व में ही कर दी गई थी।
जिन्होंने शिकायत के आधार पर कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए सबूत के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही एवं वीडियो ऑडियो बनाकर लाने कहा गया और कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए शासकीय ऑडियो रिकॉर्डर में रिकॉर्डिंग करके लाने कहा गया। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए एएसआई संतरा चौहान का वीडियो सबूत बनाया गया, और एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर यह शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के समक्ष पेश की गई है, जिसमें उक्त एएसआई के खिलाफ कड़ी एवं अनुसंधानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की गई है।