देश

जींस पहनने की ऐसी सजा! नहीं मिली परीक्षा देने की इजाजत, छात्रों ने किया हंगामा; क्या है पूरी कहानी?

भगवानपुर

बिहार के सीवान के भगवानपुर के एक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इसी बीच स्कूल के गेट पर स्टूडेंस्ट का हंगामा देखा गया. करीब 100 छात्र हंगामा करते दिखे, जिन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. सोमवार से इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षाएं शुरू हुईं. इस दौरान जो स्टूडेंट्स जींस पहनकर और मोबाइल लेकर स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे थे. उन्हें इजाजत नहीं दी गई.

जींस पहनकर और मोबाइल लेकर आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रिंसिपल के आदेश पर गेट पर ही रोक दिया गया. उनके साथ-साथ जिन बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम थी. उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर भगवानपुर थाने के एसआई सत्यनारायण मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने मामला शांत कराया
एसआई सत्यनारायण ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल लालबाबू कुमार और विद्यार्थियों से बातचीत कर मामले को सुलझाया. इसमें जहां छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें बिना वजह बताए ही परीक्षा से वंचित कर दिया गया, तो वहीं प्रिंसिपल का कहना था कि उन्हीं छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया, जो ड्रेस में स्कूल नहीं आए थे या फिर जिनकी अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम थी.

स्टूडेंट्स ने हंगामे पर क्या बताया?
इसके अलावा तरन्नुम परवीन नाम की एक छात्रा ने कहा कि स्कूल में उन छात्रों को परीक्षा देने की इजाजत दी जा रही है, जो बाहर रहकर तैयारी या जॉब कर रहे हैं, जबकि हम लोग रोज स्कूल आते हैं. कुछ और बच्चों ने कहा कि स्कूल में उतना स्पेस नहीं है कि सेक्शन क्लास की पढ़ाई में परेशान होती है और एक साथ सभी बच्चों का आना मुमकिन नहीं है.

अब इस तारीख को होगी दोबारा परीक्षा
स्कूल के बाहर हुए इस हंगामे के बाद प्रिंसिपल ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें सोमवार को हुई परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं शामिल नहीं हो पाए. उनके लिए अगली तारीख के बारे में बताया गया. नोटिस में जानकारी दी गई कि सोमवार की परीक्षा 20 नवंबर को दोबारा कराई जाएगी लेकिन जो छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस में नहीं आएंगे. उन्हें तब भी परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply