रायपुर

रायपुर में डॉक्टर और उनकी पत्नी से मारपीट, मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर डॉक्टर-कॉन्ट्रेक्टर में विवाद

रायपुर

मंदिर में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर सरकारी डॉक्टर और एक कॉन्ट्रेक्टर आपस मे भिड़ गए। विवाद में महिलाएं भी कूद पड़ीं। बात इतनी बढ़ गई कि महिलाओं के बाल पकड़ कर खीचे गए और कपड़े फाड़ दिए। करीब दो घंटे तक कॉलोनी में चले हंगामे के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ डीडी नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। डॉ. आशीष गोयनका डीकेएस अस्पताल में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में पेशे से कॉन्ट्रेक्टर अरुण शर्मा और उनका परिवार मंदिर में लाउडस्पीकर लगाकर पूजा करवा रहा था। इस पर उन्होंने लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर अरुण शर्मा और उसके परिवार की दो महिलाओं ने उनसे और उनकी पत्नी डॉ. श्रेया गोयनका के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। डॉ. गोयनका ने कहा कि उन्होंने विरोध किया तो आरोपी महिलाओं ने बाल खींचकर धक्का-मुक्की की। आरोप है कि कांट्रेक्टर अरुण शर्मा ने भी जान से मारने की धमकी देते उनसे मारपीट की। इसके चलते उनके होंठ से खून बहने लगा और सिर पर भी चोट आई है। आरोपियों ने मिलकर उनका चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि कांट्रेक्टर शर्मा के घर की औरतों ने उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दूसरी ओर कांट्रेक्टर अरुण शर्मा का कहना है कि वे सोसायटी के सार्वजानिक शिव मंदिर में रूद्र अभिषेक का आयोजन कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ आए और लाउडस्पीकर का वायर खींच दिया। उन लोगों ने विरोध किया तो डॉ. आशीष ने उनकी बहन को धक्का दे दिया। वह गिर गई और उसकी आंख के नीचे, कोहनी व टखने पर चोट आई है। डॉक्टर ने उनकी पत्नी को छाते से पीटा बीच बचाव करने आई उनकी मां से भी मारपीट की गई। आसपास के लोगों ने दखल देकर झगड़ा बंद कराया।

Related Articles

Leave a Reply